शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

गोण्डा- देवीपाटन मंडल में कौशल विकास केंद्रों में अवैध वसूली का आरोप, जांच के आदेश

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- देवीपाटन मंडल के कौशल विकास केंद्रों और आईटीआई संस्थानों में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली के आरोपों के बाद, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिवक्ता दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा किए गए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण/शिशिक्षु, देवीपाटन मंडल, राजेश राम ने लिपिक परविन्दर के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से प्रति छात्र 1000 रुपये की अवैध वसूली की है।शिकायत में कहा गया है कि इस अवैध वसूली से अब तक लगभग 4 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ अर्जित किया गया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी से करवाई जाए और जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।