नोएडा सिक्का ग्रुप द्वारा किसान का शोषण तथा भारतीय किसान यूनियन भानू के साथ वादा खिलाफी के विरोध में धरना प्रदर्शन !!
नोएडा : सिक्का बिल्डर सैक्टर 98 पर धरना प्रदर्शन किया गया । जिसकी अध्यक्षता बाबा महाराज सिंह व संचालन ओमप्रकाश गुर्जर ने किया ।
राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता ने 2014 में सिक्का ग्रुप के सिक्का डाउनटाउन कैपिटल ग्रैंड सेक्टर 98 में एक यूनिट बुक की थी जिसका 3 साल में पजेशन देना देना था लेकिन 10 वर्ष हो गये अब तक पजेशन नहीं मिला तो बिल्डर से संपर्क किया गया फिर बिल्डर ने पजेशन देने के नाम किसान पर लगभग 4 लाख रुपया लेट पेमेंट का जमा करने का दबाव बनाया तो उसके विरोध में संगठन ने सिक्का ग्रुप सेक्टर 98 पर 29 सितंबर को धरना दिया था धरने के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सिक्का ग्रुप की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ समझौता किया । समझौते में जो तय हुआ अब बिल्डर उससे मुकर रहा है जो संगठन के साथ वादाखिलाफी है इससे यह प्रतीत होता है की उक्त बिल्डर की करनी और कथनी में अंतर है जिससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।और अब जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता प्रतिदिन धरना चलता रहेगा ।
धरने में मुख्य रूप से प्रेमसिंह भाटी , सेलकराम प्रधान, आनंद दरोगा, राजकुमार नागर ज़िला अध्यक्ष, सुभाष भाटी, डाक्टर रोहतास, महेश तंवर, अनिल बैसोया , विजयपाल भाटी, कमल बैसोया, अतुल प्रधान, हरेंद्र बैसोया, कालू तंवर, अंकुर कश्यप , राजू मावी, सुखबीर नागर, बबलू यादव, सतप्रकाश , मनोज बैसोया, महरदीन , अजय अधाना , इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।