दो टूक, गोण्डा- जनपद गोण्डा के इटियाथोक बाजार के सर्राफा व्यापारी नवल किशोर सोनी को 3 अक्टूबर से शुरू अयोध्या की प्रसिद्ध रामलीला मे देवराज इंद्र एवं गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया की श्रीराम ऑडिटोरियम निकट नया बस अड्डा (श्रीधाम अयोध्या) मे शुरू रामलीला मे इस बार पुनः उन्हें कार्य करने का मौका मिला है, पिछले साल भी इन्हे इसमें रोल मिला था। श्री सोनी ने बताया की इसके अध्यक्ष सुभाष मलिक हैँ और इसमें कई नामचीन बॉलीवुड सितारे मचंन करेंगे। यह रामलीला 3 से 12 अक्टूबर तक दिखाई जाएगी। कहा की कई राज्य के राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री और मंत्री यह रामलीला देखने आएंगे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।