दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक पुरवा स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीतमयी भागवत कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व यानी 3 अक्टूबर को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा कस्बे मे निकाली गई। मंदिर प्रांगण से वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुई यह कलश यात्रा बाबागंज सड़क मार्ग से गोंडा बलरामपुर रोड होते हुए कस्बा स्थित विशुही नदी के घाट पर पहुंची। यहां यात्रा में शामिल महिलाओं और बच्चियों ने नदी का जल भरकर कलश को सर पर रखकर पुनः कलश यात्रा में शामिल हुई। मां काली सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कलश यात्रा की निगरानी में लगे रहे। कलश में जल लेकर महिलाएं पदयात्रा करते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां कथा व्यास पंडित प्रदीप तिवारी जी महाराज ने पूरे विधि विधान से कलशों को स्थापित कराया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 4 अक्टूबर से कथा आरम्भ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी। कथा प्रत्येक दिवस शाम 6 बजे से देर रात्रि तक होगी। कथा वाचक पं. प्रदीप तिवारी जी महराज झालीधाम के श्रीमुख से श्रोतागणो को अमृतमयी कथा के श्रवण का सुअवसर मिलेगा और 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।