दो टूक, गोण्डा- पावन नवरात्रि के शुभ अवसर पर उप्र सरकार और दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जयप्रभा ग्राम परिसर में स्थापित भक्तिधाम/ चारोंधाम मंदिर में नवधा भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।
इस सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा सिद्धेश्वर महादेवजी के पूजन अर्चन से किया गया। कार्यक्रम में उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के कलाकारों की टीम ने अपना प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहा। चिन्मय ग्रामोदय विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। गोंडा के विभाग प्रचारक प्रवीणजी ने नवधा भक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।