गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

गोण्डा- सात अक्टूबर को एक मकान मे हुए पटाखे विस्फोट की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त को तरबगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- बीते सात अक्टूबर को एक मकान मे हुए पटाखे विस्फोट की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त को तरबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके विरूद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया है। एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया की थाना तरबगंज पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा (धारा 3/5/8 विस्फोटक पदार्थ अधि0, बढोत्तरी धारा 3(5)/ 105/110 बीएनएस से सम्बन्धित) आरोपी अभियुक्त आजाद पुत्र मो0 अरसद नि0 उमरीरोड रगड़गंज थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को चांदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया की बीते 7 अक्टूबर को दोपहर मे थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत बेलसर डीहा के एक खाली पड़े घर में बाहर से ताला लगाकर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था। इसमें अचानक धमाका होने से पटाखा बना रहे इशहाक पुत्र नक्खू, अयूब उर्फ लल्लू पुत्र नक्खू, आकाश उर्फ छोटू, कृष्ण कुमार पुत्र छबीले, अयाज मोहम्मद उर्फ तूफान निवासीगण बेलसर डीहा थाना तरबगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा भिजवाया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। उपचार के दौरान अयूब उर्फ लल्लू, आकाश उर्फ छोटू और अयाज मोहम्मद उर्फ तूफान की मृत्यु हो गई। घटना के सम्बन्ध में थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। इसकी विवेचना उ0नि0 उपेन्द्र यादव द्वारा की जा रही थी। 

इसी क्रम मे आज 10 अक्टूबर को थाना तरबगंज पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त आजाद पुत्र मो0 अरसद नि0 उमरीरोड रगड़गंज थाना तरबगंज, गोण्डा को चांदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है और उसके विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया है।