लखनऊ :
CCTV कैमरे के सामने से ई-रिक्शा की बैटरी खोल ले गए शातिर।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 16 से बेखौफ शातिर चोरो ने सीसीटीवी कैमरे के सामने से ई-रिक्शा की बैटरी खोलकर चोरी कर ले गए।। दूसरे दिन सुबह चोरी की जानकारी होने पर ई-रिक्शा चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचकर पुलिस ने जांचोपरांत आंनलाइन एफआईआर करने की सलाह देकर चली गई।
विस्तार :
थाना पीजीआई के सेक्टर 16 वृन्दावन योजना निवासी मोहमद इसरार पुत्र निसार अहमद ई -रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है
इन्होने बताया कि 27 सितम्बर को ई रिक्शा घर के सामने बाहर खड़ा था इसी मे रात मे लगभग दो बजे के आस पास चोरों ने हमारे रिक्शा की चारो बैट्री खोल ले गए। यह घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
पीडित ने बताया कि फुटेज लेकर पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया था तो वहां हमारी रिपोर्ट दर्ज नही की गई और मुझे वापस कर दिया गया हमसे कहा गया ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराओ। मजबूर होकर जनसुविधा केन्द्र से आंनलाइन दर्ज कराने के बाद पीजीआई पुलिस ने 2 अक्टूबर को हमारी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।