शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :DM ने विधानसभा उप चुनाव के नामांकन की तैयारियों का लिया जायज।||Ambedkar Nagar:DM took stock of preparations for nomination for assembly by-election.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
DM ने विधानसभा उप चुनाव के नामांकन की तैयारियों का लिया जायज।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 277–कटेहरी के उप निर्वाचन के नामांकन कक्ष तथा नामांकन प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों का लिया जायजा। 
         इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से संचालित निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली तथा नामांकन सहित निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं में अनिवार्य रूप से माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु की गई सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग एवं माननीय राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा–निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन  सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रियाओ को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए।
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
        *रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन  दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को गोविंद कुमार निर्दल प्रत्याशी द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र तथा बसपा प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को 06 प्रत्याशियों द्वारा कुल 11 नामांकन पत्र प्राप्त किया गया था। अब तक कुल सात प्रत्याशियों द्वारा 14 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया गया है*
 नामांकन दाखिल करने से संबंधित समस्त कार्य दिनांक 18 अक्टूबर 2024 से संपादित किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 25 अक्टूबर 2024 है, नाम निर्देशन की जांच का दिनांक 28 अक्टूबर 2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30 अक्टूबर 2024, मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024, मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को होगी तथा 25 नवंबर 2024 के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। नामांकन दाखिल करने से संबंधित समस्त कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अंबेडकरनगर कक्ष संख्या–41 से संपादित किए जा रहे हैं।
कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की गई। कंट्रोल रूम का नंबर– 05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस - dmamb@up.nic.in तथा admambedkarnagar@gmail.com है।