आजमगढ़ :
दीदरगंज थानाध्यक्ष कर रहे बड़ी घटना का इन्तजार,नही दर्ज कर रहे पीडित का FIR।||
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
व्यूरो चीफ
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर हो रही धन उगाही की शिकायत दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिसकी खबर स्थानीय पत्रकारों ने प्रमुखता से लिखा और समाचार पत्रों प्रकाशित किया ।जिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा ने उक्त प्रकरण में संलिप्त कास्टेबल संजय मौर्या को लाइन हाजिर करते हुए प्रांभिक जांच शुरु करवा दी थी ।
जिससे नाराज कांस्टेबल संजय मौर्य एवं उनके समर्थकों ने स्थानीय पत्रकार विजय यादव को भला भूरा कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दे रखी है । जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय पत्रकारों के साथ लिखित प्रार्थना पत्र दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को देते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आजमगढ़,पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व एडीजी वाराणसी से की मगर अभी तक पीड़ित पत्रकार का मुकदमा थानाध्यक्ष दीदारगंज ने दर्ज नहीं किया।जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला हुआ है मामले की जांच कराई जा रही है सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।।