मऊ :
सपा सोशल मीडिया पर पर दर्ज हुई FIR,राजनीतिक जुबानी जंग का मामला।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी मे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के छोटे भाई अरुण शर्मा ने तहरीर देते हुए अज्ञात सपा नेता पर एफआईआर दर्ज कराया है। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टीम के बीच सोशल मीडिया बीच की जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और पूर्व सी एम एस अखिलेश यादव के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर विचारों की जंग थाने तक पहुच गई है बताया जा रहा कि मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है यह एफआईआर मंत्री के भाई ने दर्ज कराई है।
अरुण कुमार शर्मा उर्फ साधु राय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बड़े भाई अनिल कुमार शर्मा है और उनसे बड़े श्री ए. के. शर्मा हैं। श्री ए. के. शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं अनिल कुमार शर्मा UPSIDA में अधिकारी हैं। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के अराजक तत्व, समाजवादी पार्टी के नेताओं की शह पर हमारे परिवार को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं जो तथ्यहीन और आपत्तिजनक है। विशेष रूप से परिवार को बीच में लाकर,अनर्गल आक्षेप लगाकर मंत्री जी एवं हम सब की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं समर्थको में भारी आक्रोश है
◆ सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय।