गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

गोण्डा :असम्भव कुछ भी नही और मुफ़्त में भी कुछ नही : बृजभूषण शरण सिंह।||Gonda :Nothing is impossible and nothing is free : Brij Bhushan Sharan Singh.||

शेयर करें:
गोण्डा :
असम्भव कुछ भी नही और मुफ़्त में भी कुछ नही : बृजभूषण शरण सिंह।।
दो टूक : गोंडा जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अंतर्गत दुल्हापुर बनकट में संचालित श्री पदुम नाथ इंटर कालेज में गुरूवार को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित किया। बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबन्धक/ छात्र नेता आनन्द शुक्ल व प्रधानाचार्य महेंद्र नाथ ने मंचासीन अतिथि किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी, गोंडा गिर्द प्रधान विजय बहादुर पाण्डेय, नीरज मौर्या बार एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, तथा कार्यक्रम में आये समस्त विद्यालय प्रबन्धक व सम्मानित लोगो का स्वागत किया।
छोटे छोटे बच्चों ने अशिक्षा, देशभक्ति व अन्य कई प्रेरणा दायक संवादों का मंचन और गीतों की प्रस्तुति की। बच्चों की प्रतिभा के आनन्दित अथितयों ने नगद पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। उसके बाद जिन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए उनके उद्बोधन की बारी आई तो पूरा जन समूह उत्साह से भर गया।अपने चिरपरिचित अंदाज में बृज भूषण सिंह ने हुंकार भरते हुए अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा, खानपान बेहतर करने के साथ उन्हें गलत संगत में पड़ने से बचाने की अपील की उन्होंने कहा की क्षेत्र के सफल व्यक्तियों से जुड़े चाहे वे जिस क्षेत्र में सफल हो। हर किसान को गाय भैंस पालने पर विशेष जोर देना चाहिए जिससे बच्चों को शुद्ध दूध मिल सके उन्होंने बताया की जब शरीर स्वस्थ्य और मजबूत होगा तभी उसमे तेज दिमाग का विकास होगा। अपने भाषण के बीच में बृज भूषण शरण सिंह ने कहा जितना प्यार उन्हें कैसरगंज कक जनता से है उससे अधिक वे गोंडा की जनता से प्रेम है। यहां के पुरखों ने ही अपना आशीर्वाद दे कर पहली बार उन्हें सांसद बनाया था अगर पुरखों ने साथ न दिया होता, तो आज इतना बड़ा विशाल बृक्ष बन कर राजनैतिक चुनौतियों का सामना नही कर पाते। उन्होंने अपने संघर्षों को याद करते हुए बच्चों को सीख दी बताया की असम्भव कुछ भी नही है और मुफ़्त में भी कुछ नही है। इशारों में फिर अपनी बात दोहराई और कहा की सफल व्यक्ति से जुड़िये वो चाहे किसी भी क्षेत्र में सफल हो। संगत से ही गुण और दोष का जन्म होता है।
वार्षिकोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम में इटियाथोक की ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी भी आमंत्रित थी कि किसी कारणवश वो नही आ सकीं। 
क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में अपनी भूमिका निभाने वाले साधना आईटीआई के प्रबन्धक गौरव श्रीवास्तव ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया इसके अलावा अन्य कई गण मान्य अतिथियों ने भी बच्चों को नगद पुरस्कार दे कर उनका मनोबल बढ़ाया। स्वर्गीय रामरंग वर्मा इंटर कालेज के प्रबन्धक बसन्त कुमार वर्मा, माता बदल मिश्र मेमोरियल इंटर कालेज मुजेहनी सहित कई विद्यालयो के प्रबन्धक व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन धर्म प्रकाश शुक्ल ने किया।