गोण्डा:
श्री धानेपुर हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन ।
दो टूक : गोंडा जनपद के नगर पंचायत धानेपुर में श्री धानेपुर केयर सेंटर का सतीश चन्द्र पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक ओ.एन पाण्डेय ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर गोंडा सांसद व पर्यावरण वन संरक्षण, विदेश राज्यमन्त्री कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि राजेश सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा चन्द्र प्रकाश शुक्ला मुजेहना मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए। श्री धानेपुर केयर सेंटर के संचालक जरनल फिजिशियन डॉक्टर अतुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की यहां पर मेडिसिन विभाग सहित ऐसे रोगी जो शुगर ब्लड प्रेशर व फेफड़े से सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित हैं। उनके लिए ओपीडी की उपलब्धता कराई गयी है। न्यूरो, मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, मिर्गी हाथों पैरों में झन झनाहट से ग्रसित रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ आने वाले समय में बाल व महिला रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। डॉक्टर अतुल ने बताया की 60 प्रतिशत बीमारियों को खान पान में बदलाव कर उन्हें ठीक किया जा सकता है। चिकित्सकीय उपचार के साथ उचित परामर्श भी रोगियों को दिया जाएगा। डॉक्टर ओ.एन पाण्डेय ने मरीजों का चेकअप व प्रिक्रिप्शन से केयर सेंटर का शुभारम्भ किया।