गोण्डा :
कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : गोंडा जनपद धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली महिला की तरफ से ए. सी.जे एम प्रथम न्यायाल में चार लोगो पर छेड़खानी व घर में घुस कर मारपीट करने के सम्बन्ध मुकदमा दायर करने के लिए धारा 156 के तहत वाद प्रस्तुत किया था। जिसमें महिला ने थाना क्षेत्र के ही पूरे सुकाली लोनियन पुरवा के रहने वाले कल्पनाथ, शनि, गीता देवी व छोट्टन पर आरोप लगाये हुए बताया है की उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है घर में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रहती है। नामजद व्यक्तियों को उसने सरकस व बदमाश किस्म का बताया है। प्रार्थना पत्र में उल्लेखनीय है की 16/02/2024 की रात करीब 11 बजे विपक्षीगण एक राय हो कर घर में दाखिल हुए और जोर जबरदस्ती करने के साथ मार पीट किये। उस समय महिला गर्भवती थी। अस्मिता बचाने के लिए उसने भरसक प्रयास करते हुए शोर मचाया तो गाँव के लोग इकट्ठा होने लगे तब विपक्षी तोड़ फोड़ करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे कर भाग खड़े हुए। घटना की शिकायत महिला ने धानेपुर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी इसलिए उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी उसके बाद न्यायालय के आदेश पर धानेपुर थाने में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया है केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।