गोंडा:
मातृभूमि के प्रति सम्मान हेतु किया गया पौधरोपण।
समाज को सतर्कता के लिए जागरूक करना हमारी प्राथमिकता।
दो टूक : नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा व माय भारत गोण्डा के बैनर तले सतर्कता दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मुजेहना अंतर्गत श्री भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इण्टर कॉलेज पण्डित पुरवा बेसहपुर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को जागरूक करते हुए प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम , भ्रष्टाचार के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र समझौता के अनुच्छेद 6 और 36 के अनुरूप आयोग को पर्याप्त स्वतंत्रता और कार्यात्मक स्वायत्तता प्रदान करता है , जिसके अंतर्गत अनुसमर्थन करने वाले देशों को अपने देश मे एक स्वतंत्र निवारक भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है । सतर्कता दिवस हर साल अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है । राधे फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं में ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे समाज का युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निष्ठापूर्वक ईमानदारी से मेहनत करते हुए आगे बढ़े । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ममता शुक्ला व संचालन इरशाद चौधरी ने किया ।
मातृभूमि के प्रति सम्मान हेतु किया गया पौधरोपण ।
नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा व मेरा युवा भारत गोण्डा के तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम थीम आधारित चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इण्टर कॉलेज में किया गया । प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवाओं ने प्रतिभाग कर मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना को जाग्रत करने वाले चित्र का उलेख किया जिसमें बेहतर चित्र बनाने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में दयाराम शास्त्री , अनिल मिश्र , अनिल वर्मा , अवधेश शुक्ला , इरशाद , लवकुश , ममता शुक्ला , कविता , प्रीति , रुचि , पल्लवी साधना , कार्तिकेय , बलजीत , हकीमुल्ला उपस्थित रहे ।