शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

गोण्डा:मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार मामा भांजे‌ की मौत बेटी चोटिल।||Gonda:Uncle and nephew riding a bike while returning from a auspicious event died and daughter got injured.||

शेयर करें:
गोण्डा:
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार मामा भांजे‌ की मौत बेटी चोटिल।
दो टूक :  गोण्डा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित मुन्नन खां चौराहे पर मांगलिक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को वाहन द्वारा टक्कर मारने से मामा भाजे‌ की मौत हो गई जबकि बेटी सकुशल बच गई सिर्फ मामूली चोटें आई हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार  धानेपुर थाना क्षेत्र के नौव्वागाव निवासी राम बक्श कनौजिया पुत्र शिवदास उम्र 50 वर्ष अपनी बेटी पूजा उम्र 19 वर्ष तथा अपने मामा शत्रोहन निवासी गांव गिद्धौर के साथ बीते दिवस शाम को बाइक से तीनों लोग किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने गये थे रात्रि में लगभग 9 बजे घर वापसी में मुन्नन खां चौराहे के निकट किसी वाहन ने टक्कर मार दिया जिसकी चपेट में आकर राम बकस तथा शत्रोहन गम्भीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोग बचाव के लिए आये स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टरों ने शत्रोहन को मृत घोषित कर दिया जबकि रामबक्स की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख लखनऊ रिफर कर दिया बताया जाता है की परिजन रामबक्स को किसी निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई जबकि पूजा को सिर्फ मामूली चोटें आई। घटना की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
मृतक रामबक्स अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र तथा दो बेटियां जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। मृतक के तीनों बेटे रोजी रोटी के लिए प्रदेश में है ।