लखनऊ :
विधि छात्रा संग दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट के आरोपी को भेजा जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली विधि अंतिम वर्ष की छात्रा ने अपने पूर्व परिचित युवक पर जबरन दुष्कर्म करने के विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बीते सोमवार स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
आलमबाग इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने कन्नौसी स्थित ओशो नगर में रहने वाले अपने पूर्व परिचित दोस्त हर्ष श्रीवास्तव उर्फ आकाश पुत्र राजेश श्रीवास्तव द्वारा जबरन सम्बन्ध स्थापित करने का विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करने समेत जान से मारने की धमकी देने और आरोपित के माता - पिता द्वारा भी पीड़ित युवती के पिता संग गाली- गलौज व धमकी देने के मामले में दर्ज मुकदमे में आरोपित युवक को लंगड़ा फाटक ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।