मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

लखनऊ : चाय की दुकान पर फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow : The accused who spread terror by firing at a tea shop has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चाय की दुकान पर फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड मे दर्ज जानलेवा मामले मे छानबीन करते हुए पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र DLF MY PAD में स्थित चाय की दुकान पर असलहे से फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक बीते दिनांक 29.06.2024 को पीडित मलिक नोमानी पुत्र खुर्शीद नोमानी पता- कल्याणपुर आदिलनगर लखनऊ ने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि चाय की दुकान पर दो लोगों ने गोली मार कर हत्या करने कोशिश की थी। थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी फैज अली रिजवी उर्फ शाकिब अली रिजवी पुत्र शाकिर अली रिजवी उर्फ मुन्नू निवासी 638/3031 रेसीडेन्सी इन्कलेव पिकनिक स्पाट के पास शिवपुरी कालोनी फरीदीनगर इन्द्रा नगर लखनऊ उम्र 27 वर्ष ज्ञात हुआ। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त के विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा NBW भी जारी किया गया था। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए व मा०न्यायालय के आदेशानुपालन में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्त फैज अली उपरोक्त जोकि गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था को सिनेपोलिस अण्डर पास के नीचे से थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड लखनऊ से दिनांक 22.10.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 29.06.2024 की रात को मैं चाय पीने डीएलएफ माई पैड गया था जहाँ चाय की दुकान पर कुछ लोगों से मेरी बहस होने लगी थी, मुझे गुस्सा आ गया तो मैं असलहे से फायर करके भाग गया था पुलिस व गिरफ्तारी के डर से मैं अपने आपको इधर-उधर छिपा रहा था।