लखनऊ :
कारोबारी युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रेमनगर में अपने परिवार से अलग सहेली संग किराए के कमरे में रहने वाली युवती ने गुरुवार फांसी लगा कर अपनी जान दे दी । दोपहर में कमरे पर आई सहेली ने युवती को फंदे से लटका देखा तो चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । मृतका की सहेली की चीख सुन एकत्र किराए दारों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र करा कर युवती का शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार :
कृष्णानगर क्षेत्र के प्रेम नगर में रहने वाली 32 वर्षीय युवती मनीषा जायसवाल पुत्री स्व० राम लखन जायसवाल बीते करीब चार माह से अपने परिवार से अलग मोहल्ले में ही किराए के कमरे में रहने वाली अपनी सहेली भारती कश्यप के साथ रह रही थी । भारती कश्यप ब्यूटी पार्लर के संचालन का कार्य करती है जबकि मनिषा बाराबिरवा चौराहे के निकट ठेले पर चाय की दुकान चलाती थी । गुरुवार को मनीषा ने कमरे के सामने बने रसोई घर में रोशन दान के सहारे दुपट्टे से फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली । दोपहर में कुछ सामान लेने कमरे पर आई भारती ने सहेली को फंदे से लटका देख चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । भारती की चीख पुकार सुन एकत्र किरायेदारो ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कर मौके से साक्ष्य एकत्र करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं फोरेंसिक टीम ने रसोई घर से एकत्र नमूनों को जाँच के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक छानबीन में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । फोरेंसिक टीम को ऐतिहातन बुला कर साक्ष्य एकत्र करा लिया गया । यदि परिजनों से कोई शिकायत मिलती है तो पीएम रिपोर्ट आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । मृतका के परिवार माँ शैल कुमारी, बहन नेहा, आशा और एक भाई संतोष है जबकि एक बड़ी बहन निशा विवाहित है और अपने ससुराल में रहती है ।