शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

लखनऊ :घर मे कूदे युवक को कॉलोनी वासियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले।||Lucknow: Colony residents caught the youth who jumped into the house and handed him over to the police.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर मे कूदे युवक को कॉलोनी वासियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियम क्लब के पीछे एक घर मे कूदे संदिग्ध युवक को कॉलोनी वासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक वृंदावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियम क्लब के पीछे अश्वनी कुमार वर्मा अपने परिवार सहित निवास करते हैं उन्होंने  और कालोनी वासियों ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार सांय चार बजे एक संदिग्ध व्यक्ति खाली पड़े मकान संख्या 2सी/78 वृंदावन योजना की बाउंड्री वॉल के अंदर कूद कर भाग रहा था तभी कॉलोनी वासियों के द्वारा पूछे जाने पर संदिग्ध व्यक्ति अर्ध निर्मित मकान संख्या2सी/23 सी  में जाकर छिप गया जहां से कालोनी वासियों ने उसे पकड़ कर बाहर लाया गया इसके बाद कॉलोनी वासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू बताया निवासी बालागंज उसके पास से तीन एंड्रॉयड फोन, एक पेंचकस  दो चार्जर एक चाबी का गुच्छा और  दो कार की चाबी व एक प्लास बरामद हुए हैं संदिग्ध व्यक्ति के पास जो मोबाइल फोन बरामद हुए वह चोरी के बताए जा रहे हैं  संदिग्ध व्यक्ति का साथी विनोद बिक्री करने के लिए के इसको  मोबाइल फोन दिया था फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गई जहां पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछ-ताछ की जा रही है।