लखनऊ :
साइबर जालसाज ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच दे लाखों की ठगी।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाला खाताधारक वहाट्सएप ग्रुप में संदेश पढ़ कर झांसे में आकर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर शेयर मार्केट में ऑनलाइन लाखों की नगदी निवेश कर दिए । पैसा वापस न मिलता देख खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी ।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी 1 में रहने वाले दीपक कुमार की माने तो बीते जून माह में उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप पर शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का संदेश पढ़ा । प्रलोभन में आकर उन्होंने विभिन्न खातों में 2 लाख 63 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया । पैसे लगाने के बाद निवेश किया हुआ पैसा और मुनाफा न मिलता देख पीड़ित को खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।