लखनऊ :
साइबर जालसाज ने लिंक भेज खाते से उड़ाया हजारों की नगदी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति को साईबर जालसाज ने लिंक भेज कर उसके खाते से हजारों रूपये की रकम निकाल ली । पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर स इबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग के सुभानी खेड़ा निवासी सरदार खाँ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती आठ सितंबर को उन्हें एक कॉल आई,जिसमें एक लेडिज के द्वारा बोला गया कि वह एसबीआई क्रेडिट काड से बोल रही है आपका सीपीपी प्लान जो साल में 2999 रूपये कटता है वो प्रति माह कटेगा तो चालू रखना है या बन्द करना है । इस बात पर उन्होंने बंद होने की बात कही जिसके बाद कॉल करने वाली महिला ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड एप को खोलने के लिए कहा था, एप को ओपन करते ही जालसाज महिला ने एक लिंक भेजा और वैसे ही वॉटसप पर मैसेज आया उन्होने बोला पीडीएफ पर जाए और पीडीएफ को लोड करे, डाउनलोड करते ही क्रेडिट कार्ड का चित्र आया, ऊन्होने बोला कार्ड डिटेल भरकर सबमिट करे,वह सबमिट करके बैक हो गया और नेट बन्द कर दिया और कॉल काट दिया फिर कॉल आया आप नेट ओपन करे आप का प्रोसेस नही हुआ है, जैसे ही नेट ओपन किया क्रेडिट कार्ड से कई बार में करीब पचास हजार रुपए कट गए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने टॉल फ्री
नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद थाने पहुंच कर लिखित शिकायत करी हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं।