सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

लखनऊ सीएम की फ्लीट में डीसीएम ने घुसने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा।।||Lucknow DCM tried to enter CM's fleet, police caught it.||

शेयर करें:
लखनऊ ।।
सीएम की फ्लीट में डीसीएम ने घुसने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर रविवार रात करीब साढ़े दस बजे गुजर रही मुख्यमंत्री की फ्लीट की सुरक्षा व्यवस्था घोर लापरवाही नजर आई शहीद पथ पर बने सर्विस लेन के कट पर सुरक्षा चाक चौबंद नहीं थी,जिसका फायदा उठाकर निलमथा अंडर पास से डीसीएम ने शहीद पथ पर घुसने का प्रयास किया, लेकिन फ्लीट की सुरक्षा में चल रही इंटर सेप्टर की टीम ने उसे शहीद पथ पर घुसने से पहले ही रोक लिया,जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने डीसीएम को सीज कर, आरोपी चालक का मेडिकल कराने के बाद खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार:
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीएम चालक सेवा राम निवासी सेवई पीजीआई लखनऊ ने पूछ ताछ में बताया कि वह बस्ती जिले के हार्रैया में सामान उतार कर किसान पथ के रास्ते उतरा था और सेवई स्थित घर गया था वहां उसने शराब पी ली थी।
उसके बाद वह ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए निकला था उसने अवध विहार योजना के रास्ते शहीद पथ चढ़ने की कोशिश की तो उसे रोक दिया गया था,वह नशे में था वह निलमथा की तरफ से ऊपर चढ़ गया, और इन्टर सेप्टर टीम ने पकड़ लिया गया।
डीसीएम सीज कर शान्ति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।