लखनऊ :
चालक ने धोखाधड़ी कर ट्राला को कबाड़ में दिया बेच।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर मे कोटे पर डम्फर व ट्राला चलाने वाले ने ड्राइवर के साथ मिलकर ट्राला को कबाड़ मे बेचकर कटवा दिया। जीपीएस सिस्टम के सहारे वाहन स्वामी ने लोकेशन देख मौके पर पहुंचकर रंगे हाथ चालक और कबाड़ी को पकड़ लिया ।
पीडित वाहन मालिक ने काटे समान लेकर थाने पहुचकर सदर बाजार कैंट बनारस निवासी राकेश कुमार, चालक अंकुश सिंह निवासी कानपुर देहात, और उग्रसेन गोस्वामी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर - ४ सरोजनी नगर लखनऊ के खिलाफ सरोजनीनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार :
कानपुर के सजेती स्थित बीबीपुर निवासी मनोज कुमार के मुताबिक अपना ट्राला सहित डंपर यूपी 78 एचएन-4032 राकेश निवासी सदर बाजार कैंट बनारस को डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह किराए पर दिया था। जिसे ड्राइवर अंकुश सिंह कानपुर निवासी
चलाता है।
आरोप है कि राकेश व ड्राइवर अंकुश
ने धोखाधड़ी करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में उग्रसेन गोस्वामी से कटवा कर उसे खुर्द गुर्द करा दिया। जब पीड़ित मनोज ने राकेश और चालक अंकुश से गाड़ी व ट्राला के बारे में पूछा तो वह गुमराह करने लगे। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से उसे मंगलवार को कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास ट्राला कटे होने के साथ ही खुर्द गुर्द अवस्था में पाया गया। उस समय कबाड़ी उग्रसेन गोस्वामी और चालक
अंकुश सिंह गाड़ी के साथ थे। इसके बाद पीड़ित दोनों आरोपियों को खुर्द गुर्द दशा में मिले ट्राले के साथ लेकर सरोजनी नगर थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।