बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

लखनऊ : नशे में धुत्त ऑटो चालकों ने सिटी बस कर्मचारियों की धुनाई ,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Drunk auto drivers beat up city bus employees, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नशे में धुत्त ऑटो चालकों ने सिटी बस कर्मचारियों की धुनाई,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में बुधवार सुबह वीआईपी रोड बारावीरवा चौराहे पर खड़ी सिटी बस के चालक व परिचालक संग नशे में धुत तीन ऑटो चालक युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया । बस में बैठे यात्रियों व ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के आरक्षी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके संग भी अभद्रता करते हुए मारपीट कर बस का शीशा तोड़ ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए । पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड़ लिया । बस चालक व परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार के रहने वाले सिटी बस चालक अबरार अहमद पुत्र कल्लू की माने तो वह दुबग्गा - मोहनलालगंज मार्ग पर सिटी बस संख्या यूपी 32 एलएन 9496 चलाते हैं, जिस पर परिचालक के रूप में मलिहाबाद निवासी बसंत यादव कार्यरत है । बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह यात्रियों से भरी बस लेकर वीआईपी रोड के बाराबिरवा चौराहे पर खड़े थे । इसी दौरान नशे में धुत तीन ऑटो चालक युवक आए और हंगामा करते हुए चालक और परिचालक से भीड़ गए। यात्रियों के बीचबचाव व विरोध करने पर तीनों युवक यात्रियों से भी अभद्रता करने लगे । इसी दौरान डियूटी पर तैनात यातायात पुलिस के आरक्षी आलोक शर्मा ने उपद्रव कर रहे युवको को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों ने यातायात आरक्षी संग मारपीट करने लगे और ऑटो में बैठ कर बस के पीछले हिस्से का शीशा तोड़ ऑटो लेकर पकरी पुल की तरफ फरार हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने तीनों उपद्रवियों का पीछा कर पकड़ लिया और थाने ले आई । चालक और परिचालक की संयुक्त शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रव में शामिल धर्म कालिया, सर्वेश कनौजिया (टोपी) व हर्षित सोनकर को बैकुण्ठ धाम के पास गिरफ्तार कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।