बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

लखनऊ :सनब्रीज वन अपार्टमेंट बी बी डी परिसर में आयोजित दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन।||Lucknow: Durga Pujan ceremony organized at Sunbreeze One Apartment BBD Complex.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सनब्रीज वन अपार्टमेंट बी बी डी परिसर में आयोजित दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन।
।। संवाददाता सुभाष चंद्र।
दो टूक :  लखनऊ के सनब्रीज वन अपार्टमेंट बी बी डी परिसर में आयोजित दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
सनब्रीज वन अपार्टमेंट तीन चार सालों से 9 दिवसीय माता रानी का पर्व मना रहा है लखनऊ बहुत कम जगह है जहां पर 9 दिन मां का विद्युत पाठ होता है मूर्ति का पूजा होता है अधिक संख्या में लोग आए और हमने भंडारा का विभाजन किया गया है तरह-तरह के यहां पर आयोजन किया जा रहे हैं 90% कार्यक्रम यहां के निवासी महिलाओं द्वारा बच्चों द्वारा खुद ही गीत गाकर किया जा रहे हैं विशेष तौर पर आज हमने लोगों की डिमांड पर कार्यक्रम प्रख्यात गायिका संयोयी पांडे का कार्यक्रम रखा है उनके यहां पर सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लोगों में भरपूर उत्साह है  अपार्टमेंट के बच्चों द्वारा अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में उपस्थित के के जोशी संदीप कुमार पांडेय सुनील पांडेय वी के सिन्हा
कृपाशंकर लाल प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव अभिषेक बाजपेयी एस के शुक्ला विनय उपाध्याय शारदा प्रसाद संतोष सिंह प्रतुल श्रीवास्तव बी आर सिंह  धीरेंद्र मोहन
नीरज सिंह पंकज सिंह राजकुमार तिवारी डी के सिंह राकेश शुक्ला  एवं समस्त सनब्रीज वन अपार्टमेंट निवासी गण उपस्थित रहे।।