लखनऊ :
दुराचार का आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दुराचार मामले में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है पीडिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसने उसे नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेशचन्द्र तिवारी ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र गस्त के दौरान एक ई- रिक्शा चालक जितेंद्र कुमार सुभानी खेड़ा तेलीबाग पीजीआई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीडिता महिला ने दुराचार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जितेंद्र को शहीद पथ के पास से पकड़ा गया है।
आरोपी के ई-रिक्शे से पीडिता अक्सर आती जाती थी आरोपी जितेंद्र मुलाकात के बहाने से पीडिता घर गया था। इस दौरान महिल को नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया। होश आन पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बीते कुछ वक्त से आरोपी लगातार रुपया की मांग कर रहा था। परेशान पीडिता ने थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।