लखनऊ :
विदेशी महिला की संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत,नीदर लैण्ड से आयी थी घूमने।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ एक होटल में नीदरलैंड की विदेशी महिला की तबियत बिगडऩे पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर आलमबाग पुलिस ने देर शाम ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महिला परिजनों के साथ भारत पर्यटन के लिए आई हुई थी।
विस्तार :
आलमबाग इंस्पेक्टर एस एस महादेवन ने बताया कि साऊथ होलैंड नीदरलैंड से भारत पर्यटन के लिए लखनऊ आयी 75 वर्षीय महिला मार्गरिटा पत्नी एंगोलाल रोटेडेम की बुधवार देर शाम स्टेशन रोड स्थित होटल ट्यूलिप इन के कमरे में अचानक से हालत बिगड़ गई | आनन फानन में साथ ठहरे परिवारीजन वृद्धा को आलमबाग स्थित अजंता अस्पताल ले गए जहाँ जाँच उपरांत अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची आलमबाग थाना प्रभारी ने अपने ऊंच अधिकारियो को जानकारी दे मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | देर रात डीएम के विशेष आदेश पर डॉक्टरों का एक पैनल गठित कर मृतका का पोस्टमार्टम किया गया | आलमबाग इंस्पेक्टर के अनुसार मृतका बीते 20 सितम्बर को अपने पति व बेटी अनिथा एवं दो भतीजियों दिनीशा और शक्ति के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत पर्यटन के लिए आई थी सर्वप्रथम नीदरलैंड से मुंबई पहुंचे जहाँ से गोवा घूमने गए जिसके बाद गोवा से आगरा घूमने गए थे आगरा से एक अक्टूबर को लखनऊ पहुंचे थे और स्टे के लिए स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में कमरा बुक कर ठहरे थे | पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को अपने देश वापस ले जाने के लिए दूतावास से अनुमति प्राप्त करने में जुटे है |