लखनऊ :
पूर्व मेयर की बहू को जालसाजों ने बातों में उलझाकर की ठगी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सिंगार नगर आलमबाग में रहने वाली पूर्व महापौर की बहू को जालसाज ने फोन काल कर झांसे में लिया और उनके पति का हवाला देते हुए बातचीत में उलझा कर हजारों की नगदी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया । पति से बात करने के उपरांत खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई।
विस्तार :
थाना मानक नगर प्रभारी अजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सिंगार नगर स्थित मकान संख्या सी 50 में अपने बेटे व बहू के साथ रहने वाली पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की बहू रिशू भाटिया पत्नी प्रशांत भाटिया का इंडसिन्ड बैंक में खाता है । आरोप है कि बीते 5 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे एक अज्ञात कालर ने फोन कर उनके पति प्रशान्त भाटिया का नाम लेकर 90 हजार रुपये भेजने की बात कही । आरोपी जालसाज की बातों को सुन झांसे में आई रिशू भाटिया कालर पर भरोसा का उसके द्वारा बताए नम्बर पर गूगलपे के माध्यम से दो बार में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया । पैसे भेज कर पीडिता ने पति से बात की तो उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ । पीड़िता ने जालसाज के फोन नंबर के आधार पर साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीडिता की शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।