शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

लखनऊ : जालसाजी लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार, प्रापर्टी बेच,समान समेट हुई थी फरार।।Lucknow : Fraudulent bride arrested, she had absconded after selling property and taking away the goods.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जालसाजी लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार, प्रापर्टी बेच,समान समेट हुई थी फरार।।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस टीम ने एक जालसाज लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
आरोप है कि दो साल पहले  35 वर्षीय महिला ने प्रेमजाल में फंसकर एक बुजुर्ग से शादी कर कुछ महीनो में धोखे से बुजुर्ग की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बेचने के बाद पैसा और जेवरात समेट कर फरार हो गयी थी पीडित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कर छानबीन के दौरान जालसाज महिला को गिरफ्तार कर जेल दिया।
विस्तार:
 प्रापर्टी व पैसो के लालची महिला परवीन बानो ने गोसाईगंज के कुतुबपुर गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग निहाल अहमद को दो साल पहले प्रेमजाल में फंसाकर निकाह करने के बाद वसीयत के बहाने बुजुर्ग को सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी एक बीघा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली ओर कुछ ही दिनो में महिला परवीन ने 17 लाख रूपये में जमीन बेचने के बाद घर में रखे हजारो के जेवरात व कीमती सामान लेकर चपंत हो गयी। परेशान बुजुर्ग - निहाल खां ने स्थानीय पुलिस से लेकर अफसरो तक के डेढ साल तक चक्कर लगाये लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। जिसके बाद पीडित बुजुर्ग ने कोर्ट की शरण ली और
जालसाज महिला परवीन बान निवासी मोहद्दीपुर जनपद बाराबंकी व
उसके साथियो प्रहलाद व सुशील पर तब जाकर न्यायालय के आदेश पर जालसाजी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। 
इंस्पक्टर आलोक राव ने बताया बुजुर्ग को प्रेमजाल में फंसाकर शादी रचाकर हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली जालसाज महिला परवीन बानो को शुक्रवार को एसएसआई यशवन्त सिंह व महिला उपनिरीक्षक मेघा तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ बाराबंकी जनपद के भैरमपुर के नया पुरवा से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे
जेल भेज दिया गया। 
प्रापर्टी व पैसो की महिला ने किये थे तीन निकाह।।
पुलिस के मुताबिक बेहद शातिर किस्म की महिला परवीन बानो ने तीन निकाह कर रखे थे पहले पति मुश्ताक से निकाह कर कुछ सालो तक उसके साथ रहने के बाद उसे छोड़कर दूसरे युवक सज्जमूल से निकाह किया और उसे छोड़कर बुजुर्ग निहाल खां की प्रापर्टी पर निगाह गयी तो उसे प्रेम जाल में फसाकर निकाह कर लिया और तीन महीने में ही बुजुर्ग से वसीहत कराने की बात कहकर उसे सब रजिस्टार आफिस ले जाकर एक बीघा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर 17 लाख रूपये में बेचने के बाद घर में रखे जेवरात व कीमती सामान लेकर चली गयी थी अब पहले पति सज्जमूल के साथ रहने लगी थी।
पुलिस ने गिरफ्तार जालसाज महिला के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है इसके अन्य साथियों की पुलिस टीम तलाश कर रही है।