गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

लखनऊ :गोरखा समाज ने ओबीसी के दर्जे की मांग, आयोग के सचिव को सौंपा ज्ञापन।||Lucknow: Gorkha community demands OBC status, submits memorandum to the secretary of the commission.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गोरखा समाज ने ओबीसी के दर्जे की मांग, आयोग के सचिव को सौंपा ज्ञापन।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश में रहने वाले दस लाख गोरखा समाज को ओबीसी में किया जाए शामिल,भारतीय गोरखा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल थापा के नेत्रत्व में गुरुवार भारतीय गोरखा परिसंघ  के प्रदेश व जिला पदाधिकारियो ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव मनोज कुमार सागर से मुलाकात कर प्रदेश में रह रहे भारतीय गोरखा समुदाय दस लाख लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने का ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गेश थापा, प्रदेश कोषध्यक्ष बहादुर राणा, प्रदेश उपाध्‍यक्ष गौरव सिंह, प्रदेश सचिव रमेश थापा, प्रदेश महिला संयोजिका शानू मल, जिला सचिव राजेश कुमार व जिला उपाध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे ।