शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

लखनऊ :सरकार ने श्रमिको के हित मे लिया फैसला,श्रमिकों में सुखी की लहर।||Lucknow: Government took decision in the interest of workers, wave of happiness among workers.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सरकार ने श्रमिको के हित मे लिया फैसला,श्रमिकों में सुखी की लहर।।
दो टूक : यूनियन ऑल इंडियावेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस फैजाबाद रोड लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश भंडारण निगम के कार्यरत श्रमिकों के कल्याण हेतु यूनियन द्वारा किए गए सार्थक प्रयासी की चर्चा की गई। 
विस्तार:
यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री एस. के. पाण्डे ने बताया कि हम लगातार कई वर्षों से श्रमिकों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं उसी का परिणाम ये है कि वित्त विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पुराने श्रमिकों के कार्य करने के कार्य दिवस के अनुसार उनको अवशेष वेतन का भुगतान का आश्वासन दिया गया जिसकी आगे की कार्यवाही दिनांक 18 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी साथ ही उप-श्रमायुक्त लखनऊ ‌द्वारा 9 अक्टूबर तक यूनियन से तकरीबन 7 जिलों के 19 डिपो के श्रमिकों की सूची की मांग की गई है ताकि उस सूची पर आगे की कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर यूनियन के उत्तर प्रदेश कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई।