लखनऊ :
विजय दशमी के उपलक्ष में हवन यज्ञ का हुआ आयोजन ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग वृंदावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियमक्लब के पीछे अपर्णा इनक्लेव का आफिस स्थित है जहां बीते शनिवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर रियल एस्टेट कंपनी अपर्णा एनक्लेव में हवन-यज्ञ का आयोजन विधि विधान से किया गया अपर्णा एनक्लेव के सीएमडी ठाकुर संजीव सिंह ने बताया कि आज के दिन हवन-यज्ञ करने से दुःख दर्द दूर होते और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।वहीं सीएमडी ठाकुर विनीत सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म में दशहरा का विशेष महत्व है। हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इसे अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाते हैं। इसी के कारण इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था। इसी के कारण इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है।इस महाहवन-यज्ञ को वाराणसी से आये ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया इस महा हवन-यज्ञ में सम्मिलित लोग पवन अवस्थी गुरूजी,चंद्रवीर सिंह, ठाकुर आनंद सिंह, ठाकुर सौरभ सिंह ,साक्षी सिंह, प्रिंस कुमार, राजा सिंह, उदय प्रताप सिंह,और आदि लोग उपस्थित थे।