लखनऊ :
चाइनीज मांझे की चपेट मे आए दारोगा हूए जख्मी।।
दो टूक : कृष्णा नगर परिसर स्थित पुलिस आवास में अपने परिवार संग रहने वाले दरोगा बुधवार अपराह्न ट्रेनिंग कर अपने घर लौट रहे थे कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पकरी पुल के पास चायनीज मांझे के कारण हादसे का शिकार हो गए । उपनिरीक्षक के गले में फंसा मांझा उनके गले को रेतता हुआ चला गया । किसी तरह घर पहुंचे दरोगा के परिजन घायल की नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले जाकर इलाज कराया ।
विस्तार :
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की एडीजी जोन लखनऊ कार्यालय में तैनात 54 वर्षीय उपनिरीक्षक आसिफ अली पुत्र जहीर हुसैन कृष्णानगर कोतवाली परिसर में टाइप टू आवास में अपने परिवार संग रहते है और वर्तमान में जनपद बाराबंकी में एसआई की ट्रेनिंग कर रहे है । बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे अपनी मोटरसाइकिल से ट्रेनिंग कर घर वापस लौट रहे थे कि वीआईपी रोड स्थित पकरी पुल के निकट अचानक पतंग उड़ाने वाला मांझा उनकी गर्दन को रेतता हुआ निकल गया, जिससे उनकी गर्दन से रक्तश्राव होने लगा । किसी तरह अपनी बाइक से घर पहुंचे दरोगा के परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया ।