शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

लखनऊ :बैग में रखा आभूषण व नगदी ऑटो से हुआ गायब।||Lucknow: Jewellery and cash kept in the bag disappeared from the auto.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बैग में रखा आभूषण व नगदी ऑटो से हुआ गायब।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र के आरडीएसओ ब्रिज पर बुधवार देर रात ऑटो से चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहे परिवार का कीमती आभूषण व रुपयों से भरा बैग गायब हो गया । बैग गायब देख पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने पर शिकायत किया है।।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना
मानक नगर प्रभारी अजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डीआरएम पुलिया के निकट स्थित ख़ुशी बिहार फेस वन में अपने परिवार संग रहने वाले राजेश मीना पुत्र रामेश्वर मीना के अनुसार वह राजस्थान में रहने वाले अपने बिमार नाना को देखने के लिए बुधवार रात करीब 10 बजे अपने पूरे परिवार संग चारबाग रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से पैदल निकले थे । मुख्य मार्ग पर पहुँच कर चारबाग रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो संख्या यूपी 32 एक्सएन 4884 पर सवार हो गए । अभी वह मानक नगर ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि उनका बैग गायब हो गया जिसमे कीमती आभूषण समेत तीस हजार की नगदी रखी थी । बैग गायब देख पीड़ित ने हंगामा करते हुए टैम्पो रुकवा कर मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय मानकनगर थाने पहुँच कर लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।