सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग में लड्डू जंक्शन मिठाई दुकान का हुआ शुभारंभ।।||Lucknow : Laddu Junction sweet shop inaugurated in Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ  :
तेलीबाग में लड्डू जंक्शन मिठाई दुकान का हुआ शुभारंभ।।
संवाददाता- मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग बाजार में सोमवार को लड्डू जंक्शन मिठाई दुकान का हुआ शुभारंभ  किया गया शुभारंभ लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा दुकान का फिता  काटकर किया गया दुकान के मालिक सनत गुप्ता द्वारा बताया गया कि यहां पर लोगों को हर तरह की मिठाई मिलेगी देशी घी युक्त मिठाई भी मिलेगी साथ ही यहां पर समोसा,चाट, पानी के बतासे भी यहां पर उपलब्ध रहेंगे यहां पर शुद्धता के साथ सब को सेवा मिलेगी साथ ही संदीप बंसल द्वारा भी दुकान के मालिक को बधाई भी दी इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के काफी पदाधिकारी उपस्थित रहे!