लखनऊ :
नगर निगम की जमीन पर भूमाफियाओं ने रातों-रात बना दी सड़क ।।
नगर निगम व तहसील राजस्व लेखपाल की सह पर सरकारी भूमि पर कब्जा।
।। रामराज।।
दो टूक : लखनऊ नगर निगम क्षेत्र सरोजनी नागर तहसील के ग्राम सभा बिजनौर में भूमाफियाओं ने नगर निगम की सरकारी भूमि पर रातों रात बना दिया सी सी सड़क और बाउंड्री वॉल के लगवा दिए पीलर,, शिकायत कर्ताओं ने सरोजनी नगर तहसील दार को शिकायती पत्र द्वारा दी सूचना सरोजनी नगर तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने के दिए नर्देश। शिकायतकर्ता अखिलेश यादव मुकेश यादव, निशांत यादव, सोनू सिंह साहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा बिजनौर की खसरा संख्या 219 मिo जो कि राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज़ हैं कुछ दबंग भूमाफियाओं द्वारा नगर निगम की सरकारी भूमि पर रातों रात सी सी सड़क बना दी गई सरोजनी नगर तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया और बताया कि सरकारी जमीन पर रातों रात भूमाफियाओं ने सीसी सड़क बना दिया सरोजनी नगर तहसीलदार आकृति शवास्तव ने मामले का संज्ञान मौके की जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तहसीलदार के निर्देबा के बाद तहसील राजस्व लखपाल व नगर निगम लेखपाल मौके पर माफ कर सरकारी जमीन को चिन्हित किया जिस पर भूमाफियाओं द्वारा सीसी सड़क बनाई गई थी मौके पर सरकारी जमीन लगभग चार बिस्वा के आसपास भूमाफियाओं के कब्जे पाई गई ।