गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

लखनऊ :भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा महा पंचायत का हुआ आयोजन।।||Lucknow: Maha Panchayat was organized by Bharatiya Kisan Union Shramik Janshakti.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा महा पंचायत का हुआ आयोजन।।
।। संवाददाता मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा परिवर्तन चौक पर किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया जहां पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की और 29 सूत्री मांगों  को लेकर प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया जहां पर अधिक संख्या में  किसानों का जन सैलाब उमड़ा  बात  करे किसानों  की समस्या जो मूल्य भूत है गाना को लेकर अपनी बातें रखी विभिन्न जिलों से आए हुए बाराबंकी बहराइच सीतापुर लखीमपुर खीरी से किसान उपस्थित हुए किसानों का धरना 1:00 से लेकर 4:00 बजे तक के चला।राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि कई बार अलग तरीके से धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जब हमारे ज्ञापनों अपनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से अलग-अलग संगठनों से किसानों को बुला करके किसान महापंचायत का आवाहन किया चाहे गन्ने को लेकर हो चाहे खाद को लेकर हो चाहे कालाबाजारी को लेकर हो हर जगह समस्या ही समस्या है गूंगी बहरी सरकार अफसर शाही सरकार कोई कार्य नहीं करना चाहती खाली फोटो खींच करके लोगों को भ्रमित करने का कार्य करते हैं चाहे नगर निगम हो चाहे एलडीए हो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है तो सिर्फ नगर निगम और एलडीए में है इसी को लेकर हम आज किसान यहां पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हम लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें।