बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

लखनऊ :तिकोनिया पार्क में स्थापित की जाए महाराजा लाखन पासी की प्रतिमा।||Lucknow: Maharaja Lakhan Pasi's statue should be installed in Tikonia Park.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तिकोनिया पार्क में स्थापित की जाए महाराजा लाखन पासी की प्रतिमा।।
◆सेना में हो पासी रेजिमेंट,हम वीर शिरोमणि लाखन पासी की संतान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के"किंग जार्ज मेडिकल कालेज और टीले वाली मस्जिद आज जहां स्थित है,वहां लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी का किला था, टीले वाली मस्जिद के सामने बने तिकोनिया पार्क में महाराजा लाखन पासी की आदम कद प्रतिमा स्थापित करके राष्ट्रहित में किये गये उनके बलिदान का सम्मान किया जाना चाहिए" उक्त उद्‌गार आज पासी चौराहा सेक्टर-19 वृन्दावन कालोनी, लखनऊ में आयोजित महाराजा लाखन पासी जन्मोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत ने व्यक्त किये।
 समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अथिति एवं सामाजिक न्याय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमा शंकर भीम एडवोकेट ने कहा कि शूरवीर, पराक्रमी, बलिदानी पासी सामाज जिसने कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा थोपी गयी जरायम एक्ट की यातानाओं को वर्षों तक होला है।

सेना में जब जाति धर्म के नाम पर राजपूत रेजिमेंट, जाट रेजिमेंट, गोरखा रेजिमेंट आदि बनी है, तब सेना में पासी रेजिमेंट का भी गठन होना चाहिए।
आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर रहे, उन्होंने ने कहा कि पासी सामाज को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर शिक्षा और रोजगार की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। संगठित राजनीतिक चेतना से सत्ता पर पकड़ बनाकर ही सामाज की समस्याओं का निराकरण सम्भव है। विशिष्ट अथिति एवं अनुसूचित जाति/जन जाति आयोग उ०प्र० के चैयरमैन बैज नाथ रावत ने कहा कि सामाज को "जुल्म करो मत, जुल्म सहो मत" की नीति पर काम करना होगा।
 पीड़ितो को न्याय व सुरक्षा उपलब्ध कराना महाराजा लाखन पासी के जन्मोत्सव की सार्थकता होगी। कार्यक्रम को जय प्रकाश रावत सांसद, रामचन्द प्रधान एम०एल०सी०, कृष्णा पासवान, जय देवी कौशल, विधायकगण, पंकज रावत प्रोफेसर, राम यश विक्रम, गनेश बहोरिया, रज्जन लाल, सुरेश पासी, अनिल बावरिया, गुलाब पासी, ज्ञानेन्द्र शास्त्री, श्रीमती मीरा रावत ने भी सम्बोधित किया। जन्मोत्सव समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसमें पासी सामाज का पारम्परिक वाद्य डहकी जोड़ का नृत्य विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा। अतिथियों एवं वक्ताओं ने कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा लाखन पासी के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया।
जन्मोत्सव समारोह में रामफेर निराला, बंसत लाल रावत, डा० नीलिमा, आर०सी० मानस, पंकज सिंह एडवोकेट, बुद्धीलाल, सुशील, देवीदीन प्रधान, दिलीप रावत, मोलहे रावत, रतन लाल रावत, कैलाश चन्द्र भीम, रेवती रमन, झगडू रावत, जागेश्वर प्रधान, कैलाश नाथ रावत, मुरारी रावत, तारक प्रसाद एडवोकेट, क्रांति कुमार, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।