शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

लखनऊ : टॉक शो विथ आइडल्स थीम के साथ मिशन शक्ति फेस पांचका हुआ शुभारंभ।।||Lucknow : Mission Shakti Phase 5 was launched with the theme Talk Show with Idols.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
टॉक शो विथ आइडल्स थीम के साथ मिशन शक्ति फेस पांचका हुआ शुभारंभ।।
दो टूक : महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम "मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेज़-5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ किया गया है। 
विस्तार
लखनऊ जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में दिए गए कार्य योजना की थीम " टॉक शो विथ आइडल्स "  कार्यक्रम अवध कॉलेजिएट,लखनऊ के सभागार में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि ए0डी0सी0पी0 (मध्य) श्रीमती मनीषा सिंह को पुष्प गुच्छ  एवं ज्वाइन डायरेक्टर अवध कॉलेजिएट डॉक्टर ब्रह्मजोत कौर द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित  किया गया। अवध कॉलेजिएट की अध्यापिका द्वारा स्वागत गीत एवं नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम वंदना की प्रस्तुति की गई और छात्राओं द्वारा कॉलेज का एंथम गीत गाया गया। जनपद लखनऊ के कॉलेज की छात्राओं सुश्री उन्नति,लखनऊ पब्लिक स्कूल , सुश्री अर्यमा शुक्ला एवं सुश्री निशिका सक्सेना, सिटी मोंटेसरी स्कूल,गोमती नगर द्वारा स्वयं का परिचय दिया, जिसमे *अर्यमा शुक्ला(उम्र 9 वर्ष)* ने संस्कृत के महामंत्रों को सुन कर याद करने की अद्भुत क्षमता है और इस छोटी सी बालिका को विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी किया गया है। 
अर्यमा ने भगवत गीता का संस्कृत में चौथा अध्याय भी पढ़ कर सुनाया। नृत्यांगना उन्नति श्री ,कक्षा 8 की छात्रा, उम्र 14 साल, लखनऊ । वर्तमान में  ब्रांड एंबेसडर:शाइनिंग स्टार इंस्टिट्यूट और सुर ताल संगम लखनऊ । बालिका निशिका क्रेस्ट मैथ ओलंपियाड मे  असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया जहां उन्हें शानदार अंक मिले।अवध कॉलेजिएट के बच्चों द्वारा आई हुई बालिका के मध्य टॉक शो का खुला सत्र रखा गया जिसमें बच्चों के मध्य प्रश्नोत्तरी की गई। मुख्य अतिथि ए0डी0सी0पी0 श्रीमती मनीषा सिंह जिसमें साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को जागरूक किया एवं टोल फ्री नंबर 1090 112 के बारे में बताया आधुनिक इंटरनेट के बारे में सही प्रयोग करना सिखाया एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अवध कॉलेजिएट श्रीमती जतिंदर वालिया द्वारा कार्यक्रम का उद्बोधन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा तीनों प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें   छात्राओं को 2100 की नगद धनराशि का पुरस्कार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कप व मोमेंटो एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ द्वारा बच्चों को जेंडर इक्वलिटी एवं टोल फ्री नंबर 181,1098 के बारे में बताया। कार्यक्रम में लगभग 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम का समापन जॉइंट डायरेक्टर डॉ0  ब्रह्मजोत कौर ने राष्ट्रगान के साथ धन्यवाद ज्ञापन कर किया। कार्यक्रम में अवध कॉलेजिएट की प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पी बजाज , प्रबंधक सर्वजीत सिंह एवं उनकी टीम व वन स्टॉप सेंटर की टीम उपस्थित रही।