बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

लखनऊ :NBFGR संस्थान में स्वच्छता -सेवा संस्कार कार्यक्रम का समापन।||Lucknow : Cleanliness-service sanskar program concluded at NBFGR.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
NBFGR संस्थान में स्वच्छता-सेवा संस्कार कार्यक्रम का समापन।।
दो टूक : भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीएफजीआर) तेलीबाग,लखनऊ में 17 दिवसीय ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’कार्यक्रम का समापन,महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने के साथ संपन्न हुआ I
 कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक व अन्य कर्मियों द्वारा महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधान मंत्री  लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार द्वारा स्टाफ सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। और  उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता से होने वाले लाभों पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छता से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। और जीवन में प्रगतिशीलता आती है। जो अप्रत्यक्ष रूप से देश को एक विकसित देश बनाने में मददगार है। इस दौरान संस्थान की एंटी माइक्रोबियल रेसिस्टेंट लैब, मॉलिक्यूलर फाईलोजेनेटिक लैब एवं लेखा परीक्षा अनुभाग को  स्वच्छता के अच्छे मानकों का पालन करने पर निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत भी  किया गयाI एक पेड़ माँ के नाम की श्रंखला में निदेशक महोदय द्वारा  परिसर में ‘एक पेड़ धरती माँ के नाम’ पर रोपित किया गयाI समस्त कर्मियों द्वारा सफाई के प्रति समर्पण के क्रम में सामूहिक रूप से परिसर की साफ-सफाई की गयीI इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत समस्त सफाई एवं संविदा कर्मियों को निदेशक महोदय द्वारा स्वच्छता सहायक वस्तुओं का वितरण भी  किया गयाI कार्यक्रम का संयोजन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रविन्द्र कुमार व वैज्ञानिक डॉ राघवेन्द्र  सिंह द्वारा किया गया तथा सहायक प्रशसनिक अधिकारी श्री अभिषेक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।