लखनऊ :
पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न।
।। मनदीप जीनवाल।।
दो टूक : सामाजिक पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होटल शिमला पैलेस लाटूश रोड पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के दोनों संरक्षक राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार दानिश सिद्दीकी ऐसोसिशन के महासचिव गोपाल सिंह अध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने दीप प्रज्वालित कर किया।जिसके बाद सभी अतिथियों को स्मृती चिन्ह पुष्पगुच और अंगवस्त्र देकर देकर कार्यक्रम सम्मानित किया। जिसके बाद में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत सामाजिक पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री प्रियांक वैश्य उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव आशीष बाजपेई कोषाध्यक्ष मंदीप जिनवाल ने किया।जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आये हुये गणमान्य अतिथियों द्वारा पुष्पमाला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।जिसके बाद सभी सदस्यों व पदाधिकारियो को प्रशस्ति पत्र और कार्ड देकर शपथग्रहण कराया गया।कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में हिन्दू आर्मी चीफ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारो को संगठित होकर रहने की जरूरत है।वही संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता व दानिश सिद्दीकी ने भी सांगठन की सराहना करते हुये संगठन का हर कदम सहयोग करने के साथ ही संगठन को मजबूत और बढ़ाने की बात कहीं।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र गुप्ता, संरक्षक सुरेंद्र यादव, संरक्षक दानिश सिद्दीकी, सचिव गोपाल सिंह,अध्यक्ष सुभाष चन्द्र,महामंत्री प्रियंक वैश्य, उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष बाजपेई, कोषाध्यक्ष मंदीप जीनवाल, जिला अध्यक्ष अमर कृष्ण मिश्र, जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्र, सरोजनी नगर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, जिला कनिष्ठ महामंत्री एल एन गौतम उपस्थित रहे।