लखनऊ :
प्रदेश के उपचुनाव में सभाएं कर पेंशनर रखेंगे अपनी मांग।
दो टूक : आलमबाग के बस स्टैंड पर सोमवार पूर्वाह्न ईपीएस - 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में पेंशनरों की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के कोने कोने से आए प्रांतीय व मंडलीय पदाधिकारियो ने भाग लिया । बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पेंशनरों की लंबे समय से की जा रही पेंशन में न्यूनतम बढ़ोत्तरी व मुफ्त चिकित्सा सुविधा की माँग को अनदेखा किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अनेकों आश्वासन के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न करना पेंशनरों के साथ धोखा है । बैठक में पिछले दो माह में किए गए आंदोलन की समीक्षा कर यह तय किया गया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान पेंशनरों को जागृत करने के लिए सभाएं कर पेंशनर अपनी मांगों को उठाएंगे । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत व महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत महाराष्ट्र से आकर 23 अक्टूबर को प्रयागराज व 24 अक्टूबर को कानपुर में विशाल सभा कर पेंशनरों को जागृत करेंगे । जिसमें पूरे प्रदेश के पेंशनर भाग लेंगे । बैठक का संचालन कर रहे प्रांतीय महासचिव आरएन द्विवेदी व कार्यकारी अध्यक्ष सीबी सिंह ने एकत्र लोगों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, मुख्य समन्वयक जयरूप सिंह परिहार, उमाकांत सिंह बिसेन, बीपी मिश्रा, चंद्रशेखर पाठक, बदन सिंह, हनुमान सहाय, आनंद त्रिपाठी, नासिर खान, आरएस गुप्ता, अशोक यादव, गंगा प्रसाद लोधी, सुभाष चौबे दिलीप पांडे, आरपी सिंह, आरपी त्यागी, कमलेश श्रीवास्तव, कुशल पाल सिंह, उदयवीर यादव, अशोक बाजपेई, डीडी यादव, गीता वर्मा, सुनीता सोनकर, लक्ष्मी कुरील समेत तमाम लोगों ने अपने विचार रखे ।