रविवार, 20 अक्टूबर 2024

लखनऊ :लखनऊ : सात महीने से लापता युवती का नही लगा सुराग,परिजनों ने जताई आशंका।।।Lucknow : No clue found of girl missing for seven months, relatives express apprehension.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सात महीने से लापता युवती का नही लगा सुराग,परिजनों ने जताई आशंका।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 6 में रहने वाली युवती लगभग सात महीने से लापता है जिसका आज तक कुछ पता नही चल सका । घटना के कई महीने बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस युवती को तलाश नहीं कर सकी। परिजनों का आरोप है कि बेटी का मोबाइल फोन एक डिलीवरी ब्वॉय के पास से बरामद हुआ था जिससे पुलिस ने फोन को रिकवर कर उसके डाटा रिकवरी के लिये एफएसएल को भेजा है लेकिन अब-तक वह प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी हैं । हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।  
विस्तार
बताते चले कि- मूलरूप से देवरिया जनपद की रहने वाली एक महिला ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह परिवार संग वृंदावन योजना सेक्टर 
6बी/121 में रहती है उनकी बीस वर्षीय बेटी बीती दो मार्च की सुबह के समय सेक्टर 6सी में  स्थित मन्दिर में पूजा करने के लिये गई थी । देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिवारीजनों ने आस-पास सहित अपने रिश्तेदारों के घर  काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद उन्होंने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी । परिजन का कहना है कि बीते अप्रैल महीने में पुलिस को बेटी का मोबाइल फोन 
किसी डिलीवरी मैन के पास से बरामद हुआ था जिससे पुलिस ने फोन को रिकवर कर उसके डाटा रिकवरी के लिये एफएसएल को भेजा है लेकिन अबतक वह प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। काफी प्रयास करने के बाद भी अबतक उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका हैं। बेटी की मां का कहना है कि बेटी गुम नहीं हुई है बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे किसी गलत उद्देश्य से बहला फुसला कर कर अपहृत कर लिया गया है, जिस कारण बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। उसे आशंका है कि कहीं बेटी के साथ कोई दुःखद घटना न हो जाये जिसके लिए वह लगातार हर सम्भव स्थान पर उसे तलाशने का प्रयास कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुमसुदा युवती की तलाश की जा रही है आधुनिक तकनीकी समेत एवं सर्विलांस एवं सीडीआर की भी सहायता ली जा रही है लापता युवती का मोबाइल 1090 के पास पार्क में लावारिस हालत मे डिलवरी ब्याय को मिला हुआ था फिलहाल युवती की तलाश की  जा रही है।