रविवार, 13 अक्टूबर 2024

लखनऊ : प्रदूषण अधिकारी के चालक की बाईक हुई चोरी,घर के सामने थी खड़ी।||Lucknow : Pollution officer's driver's bike was stolen, it was parked in front of the house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
प्रदूषण अधिकारी के चालक की बाईक हुई चोरी,घर के सामने थी खड़ी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सैनिक नगर मे रहने वाले प्रदूषण विभाग के अधिकारी के घर के सामने से उनके ही चालक की खड़ी बाईक चोरी हो गई। काफी तलाश करने के बाद जब बाइक का कुछ पता नही चला तो चालक ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार चालक लवकुश तिवारी सालेह नगर शारदा नगर आशियाना लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है और प्रदूषण विभाग मे चालक है। 
इन्होने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सैनिक नगर मे हमारे अधिकारी रहते है  दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे अपनी पल्सर बाइक यूपी 32 ई आर 0519 से  रोजाना की तरह साहब के यहां गया और घर के गेट के सामने बाइक खड़ा कर के साहब को लेकर ऑफिस चला गया । शाम को ऑफिस से घर आया तो मैंने देखा मेरी मोटरसाईकिल वहा पर नहीं थी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे बाईक की तलाश मे जुटी हुई है।