लखनऊ :
सामान लेने गई युवती संग शोहदे ने की छेड़छाड़।।
अश्लील शब्दों का प्रयोग कर की युवती संग की मारपीट।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी अंतर्गत रहने वाली युवती संग एक शोहदा रास्ते में अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ करने लगा । युवती के विरोध शोहदा मारपीट पर आमादा हो गया । शोरगुल सुन लोगों को एकत्र होता देख शोहदा युवती पर हेलमेट से वार कर मौके से फरार हो गया । मौके पर मौजूद लोगों से मिली शोहदे के नाम की जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शोहदे के विरुद्ध नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर चौकी अंतर्गत रहने वाली युवती सोमवार घर के पास स्थित डेरी से कुछ सामान लेने गई थी । डेरी से घर लौटते वक्त पीड़ित युवती एक दुकान पर कुछ खाने के लिए रुक गई । इसी दौरान वहां मौजूद मनचला शोहदा युवती से अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ करने लगा । युवती के विरोध पर मनचला मारपीट पर आमादा हो गया । शोरगुल सुन स्थानीय लोगों के एकत्र होने पर शोहदा युवती पर हेलमेट से हमला कर मौके से भाग फरार हो गया । युवती के अनुसार स्थानीय लोगों ने शोहदे का परिचय मन्नू श्रीवास्तव के रूप में दिया । युवती का आरोप है कि युवक संग हुई हाथापाई में उसका मंगलसूत्र और चेन गिर कर गायब हो गई । युवती ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय कृष्णानगर थाने में शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।