लखनऊ :
अण्डा रोल का पैसा मांगने पर दुकानदार पर किया चाकू से हमला।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र ईको गार्डन पर एक ग्राहक ने दुकानदार पर अण्डा रोल का पैसा मांगने पर चाकू से हमला कर धमकी दे फरार हो गया। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित संजय गांधी मार्ग आजादनगर निवासी सर्वेश पाल पुत्र श्याम पाल के अनुसार वह ईको गार्डन पर अंडे का ठेला लगाता है। बीते 27 सितम्बर की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे ग्राहक सौरभ यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी संजय गांधी मार्ग निवासी अपने साथी नितिन के साथ आया और अण्डा रोल खाने के बाद पैसे मांगने पर गाली गलौज करने के साथ उसके ठेले पर रखा चाकू उठा उसे मरने का प्रयास करने लगा वही बचाव में उसका हाथ कट गया। आरोप है कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया । वही चाकू से उसका हाथ कट गया और उसके
हाथ में 18 टाके लगे हैं। जिसके चलते पीड़ित ने स्थानीय थाना आलमबाग में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।