गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

लखनऊ :आज से शुरू होगा श्रीरामलीला का मंचन और दुर्गा पूजा मेला।।Lucknow : Sri Ram Leela and Durga Puja fair will begin from today.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आज से शुरू होगा श्रीरामलीला  का मंचन और दुर्गा पूजा मेला।।
दो टूक : लखनऊ के कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एफ में स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को गणेश पूजन के साथ सुंदरकांड पाठ के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत होगी । 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले श्रीरामलीला मंचन का समापन 13 अक्टूबर को दशहरा के पावन अवसर पर होगा । रामलीला मंचन से पूर्व बुधवार को मेला कमेटी के पाधिकारियो और कार्यकारिणी के सदस्यों ने तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत गुरुवार से श्रीरामलीला मंचन और मेले की शुरुवात होने की बात कही । बुधवार को श्रीरामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी के महामंत्री आलोक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरुवार से 33वें  श्रीरामलीला मंचन का आयोजन धूमधाम से होने जा रहा है । श्रीरामलीला का शुभारम्भ गणेश पूजन व सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ किया जायेगा । बुधवार को हुई बैठक में कमेटी अध्यक्ष गोपालजी मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद रत्रा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे । सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बृहद चर्चा के उपरांत सब ने एकमत होकर अपनी सहमति व्यक्त की ।