लखनऊ :
मुंह बॉधकर घर मे घुसे चोर ने ज्वैलरी समेत नगदी किया पार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना में एक बंद मकान की ग्रिल निकाल कर घुसे चोर ने आलमारी और तिजोरी तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान और नकदी चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार अनुराग तिवारी 11ए/24 वृन्दावन योजना, रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि घर दो मंजिल बना हुआ है, ऊपरी मंजिल पर किराएदार गुड्डू यादव रहते हैं , जब कि ग्राउंड फ्लोर पर वह रहते हैं।
पिछले एक महीने से ग्राउंड फ्लोर बंद था। किराएदार गुड्डू ऊपरी हिस्से में रहते हैं।
गुरुवार सुबह गुड्डू ने फोन पर अवगत कराया कि 9/10/24 को जब वह अपने गाँव गया था, तब घर में चोरी हो गई है। जब अनुराग तिवारी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि,तीन जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुए (चाँदी के) 1. (चाँदी की)चाँदी का 1 चाबी का गुच्छा।
सोने की चेन-2, सोने के कान के टॉप्स -3 जोड़ी,चाँदी के भगवान,पैतृक चाँदी के बर्तन, 100-200 की नई गड्डियाँ,इत्यादि चोरी हो गया है।
वहीं किरायेदार गुड्डू यादव के घर से
सोने का हार,दो जोड़ी पायल,चोरी हुई हैं।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।