लखनऊ :
निदेशक के मुंह पर दवाइयां फेंक,खुद के पिता को रक्षा मंत्री का करीबी बता दी धमकी।
◆ निदेशक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।
दो टूक : लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार इलाज कराने अस्पताल आई पुलिस कर्मी की पत्नी ने निदेशक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षा गार्ड संग जमकर अभद्रता की । निदेशक के समझाने पर महिला मरीज ने खुद को रक्षा मंत्री का करीबी बताते हुए हांथ में ली हुई दवाइयों को निदेशक के मुंह पर फेंक कर मौके से चली गई । निदेशक ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने को दी तो महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर निदेशक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी । बुधवार महिला को बयान के लिए बुलाया गया तो महिला निदेशक समेत अन्य स्वास्थ कर्मियों संग अभद्रता करने लगी । निदेशक ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पुलिस को आता देख महिला मौके से फरार हो गई ।
विस्तार: :
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी की रहने वाली महिला मरीज गुड्डन के पति जय सिंह यातायात पुलिस कर्मी हैं । बीते शनिवार गुड्डन इलाज के लिए अस्पताल आयी और मामूली सी बात पर भड़क कर स्वास्थ्य कर्मियों संग अभद्रता करते हुए धमकी देने लगी । अस्पताल में तैनात महिला गार्ड ने गुड्डन को समझाने का प्रयास किया तो महिला गार्ड संग धक्का मुक्की करने लगी । घटना के बाद आरोपी महिला अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद के कार्यालय पहुंच कर निदेशक से चीख कर बातें करने लगी । महिला का तेवर देख निदेशक ने उसे समझाने का प्रयास किया तो आरोपी महिला निदेशक को धमकी देते हुए हांथ में ली हुई दवाओं को निदेशक के मुंह पर फेंक कर मौके से चली गई । लोकबंधु अस्पताल के निदेशक ने मामले की शिकायत स्थानीय कृष्णानगर पुलिस को दी।
शिकायत से नाराज आरोपी महिला ने आईजीआरएस पर की शिकायत :
लोकंबधु अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र का कहना था कि महिला ने खुद की गलतियों को छुपाने के लिए आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पर झूठी शिकायत कर दी थी । बुधवार को आरोपी महिला को बयान दर्ज करने के लोकबंधु अस्पताल के निदेशक कार्यालय में बुलाया गया, जहां बयान देने आई महिला ने अपने पिता को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात होने की बात कह रक्षा मंत्री का करीबी बताते हुए उग्र हो गयी और मौके पर मौजूद अधिकारियों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों संग अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगी । महिला की उग्रता से घबराए निदेशक सुरेश चंद्र ने तत्काल मामले की जानकारी कृष्णानगर पुलिस को दी । पुलिस की आता देख आरोपी महिला मौके से भाग निकली ।
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल के निदेशक की शिकायत पर महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, स्वास्थ्य कर्मियों संग अभद्रता करने और धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।