मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

लखनऊ :परिवहन विभाग प्रदेश में जल परिवहन का कार्य कर रहा तेजी।||Lucknow: The Transport Department is rapidly working on water transport in the state.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवहन विभाग प्रदेश में जल परिवहन का कार्य कर रहा तेजी ।।
दो टूक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में जल परिवहन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसके क्रम में उ0प्र0 अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम, 2023 दिनांक 08 दिसम्बर, 2023 को अधिसूचित किया जा चुका है। अन्तर्देशीय जलयानों के रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी के रूप में समस्त सम्भागों के सम्भागीय परिवहन अधिकारी को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी कार्यों,दायित्वों के निष्पादन हेतु सर्वेयर तथा चीफ सर्वेयर की पूर्णकालिक तैनाती होने तक अग्रेतर निर्णय लेते हुए संस्थाओं यथा- Indian Register shipping (IRS) International classification Society which is member of IACS, Institute of Marine Engineers के सर्वेयर को नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है।